क़िस्सागोई: एकअभिनवपहल
लॉकडाउन पीरियड की रिक्तता को सदुपयोगी कार्य में लगाने की मंशा से हैदराबाद संभाग के केंद्रीय विद्यालय संख्या 2, नौसेनाबाग, विशाखापट्नम के प्राचार्य निशिकांतअग्रवाल द्वारा “यूट्यूब ” पर ‘क़िस्सागोई…स्टोरीजअनटोल्ड ‘ के नाम से एक शिक्षा प्रदचैनल बनाया गया है.
(लिंक : https://www.youtube.com/channel/UCDnOYA6YPLo4W7XWSYuGN8Q )
क़िस्सागोई दर असल कहानी सुनाने की कला है, जिसमे किसी विषय विशेष पर रोचक ढंग से जानकारी दी जाती है. इसमें उन लोगों, उन हस्तियों, उन घटनाओं के बारे में जानकारी सम्मिलित की गई , जिनके बारे में सामान्य तौर पर कोई भी जानकारी किसी पाठ्य पुस्तक में नहीं दी जा सकी,जिनके बारे में किसी कक्षा में पढ़ाया नहीं जाता और जिनकी जानकारी हर भारतीय को होनी चाहिए.
अभी तक प्रसारित दो सीरीज़ में अलवर के प्रसिद्ध शिक्षक इमरानख़ान, मेट्रो पुल के नीचे स्कूल चलाने वाले राजेश शर्मा, टाइगर मैन ऑफ इंडिया, स्कूल प्रतिज्ञा के गुमनाम रचनाकार, भारत के पहले दृष्टि बाधित आइ ए एस जैसे प्रेरणादायी व्यक्तित्व शामिल किए गयेहैं.
विद्यार्थियों की सहायता हेतु गंगा क्विज़व अंबेडकर चित्रकला प्रतियोगिता में पंजीकरण की जानकारी के वीडियो भी इस चैनल पर डाले गये हैं. विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से इस अभिनवपहल को बहुत हीउत्साहवर्धक प्रतिक्रिया मिल रही है.
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………